एप अपडेट करने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी

राजेंद्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड का एक और मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख 14 हजार रुपये उड़ा लिए। हैरानी की बात यह है कि युवक ने किसी को OTP नहीं बताया, फिर भी उसका खाता खाली हो गया। ठगों ने बैंक एप अपडेट करने के नाम पर जाल बिछाया और बड़ी ठगी को अंजाम दिया।

बैंक अधिकारी बनकर भेजा फर्जी लिंक

विनोद कुमार सिंह को फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उन्हें बैंकिंग एप अपडेट करनी होगी। इसके लिए एक लिंक भेजा गया और उसमें रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया। युवक ने जैसे ही लिंक पर रजिस्टर किया, उसके मोबाइल पर लगातार OTP आने लगे। ठगों ने उस OTP की मांग नहीं की, बल्कि कहा कि अपडेट की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, आप एक घंटे इंतजार करें।

आधे घंटे में उड़ गए 6 लाख

शाम करीब 5 बजे से 5:30 बजे के बीच विनोद कुमार सिंह के खाते से कुल 6 लाख 14 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली, तब पता चला कि उनके खाते से यह रकम किसी अनधिकृत तरीके से निकाली गई है। बैंक ने साफ कर दिया कि उन्होंने कोई लिंक नहीं भेजा और यह पूरी तरह साइबर ठगी का मामला है।

मोबाइल हैक कर निकाली गई रकम

बैंक अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल को किसी तरह हैक कर लिया गया और वहीं से बैंकिंग एप का एक्सेस लेकर रकम ट्रांसफर की गई है। OTP का उपयोग भी शायद बैकग्राउंड में किया गया होगा या फोन की स्क्रीन को रिमोट एक्सेस किया गया होगा।

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

विनोद कुमार सिंह ने 24 अप्रैल को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए IT एक्ट की धारा 66D और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने कहा कि तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

कोतवाली पुलिस के अनुसार, अंबिकापुर में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां मोबाइल हैक कर या लिंक के जरिए बैंकिंग एप का एक्सेस लेकर ठगी की गई है। पुलिस ने नागरिकों को सावधान रहने और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।

सावधान रहें, सतर्क रहें

यह मामला एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि डिजिटल बैंकिंग के दौर में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत बैंक अथवा साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)