*जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित*

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित


बिलासपुर 16 फरवरी 2021/ कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में जिला जल तथा स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई

बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 668 ग्रामों के हर घर में जल पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है।

एक लाख 83 हजार 728 घरों में नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए 802 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जायेगी।


बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर और कोटा विकासखण्डों के 195 गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी निर्माण, पाईप लाईन बिछाने आदि कार्य के लिए 246 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयेगी।

इन विकासखण्डों के 383 गांवों में सिंगल विलेज जल आपूर्ति योजना के लिए 355 करोड़ रूपये से अधिक की राशि व्यय की जायेगी।

मटियारी एनीकट से मंगला पासिद समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित की गई है। जिससे बिल्हा विकासखण्ड के 17 गांवों के 4 हजार 297 घरों में पानी पहुंचेगा। हरदी एनीकट से हरदी भटचैरा समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित की गई है, जिससे

मस्तूरी विकासखण्ड के 21 गांवों के 6064 घरों में पानी पहुंचाया जायेगा। भीनसाझर-मोहभट्ठा-खम्हरिया समूह जल प्रदाय योजना से कोटा के 17 और तखतपुर के 14 गांवों में पानी पहुंचाया जायेगा, जिससे 9 हजार घरों को पानी मिलेगा।

चपोरा-बारीडीह-बानाबेल समूह जल प्रदाय योजना से कोटा विकासखण्ड के 21 ग्रामों में पानी पहुंचेगा, जिससे 5 हजार 885 घरों मेें नल कनेक्शन दिया जायेगा।

इन सभी कार्यों की योजना बैठक में अनुमोदित की गई।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेरिस एस., अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share this Article