माता-पिता का पूजन कर पाया आशीर्वादमाता-पिता के पूजन से छलके आंसू
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
संत श्री आशाराम बापू आश्रम बिलासपुर- बाल संस्कार केंद्र के सेवाधारी व महिला मंडल के द्वारा झूलेलाल मंदिर चकरभटा में, लाल साँई के सानिध्य में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया ।लाल साईँ ने इस पूजन कार्यक्रम में भावविभोर कर देने वाला यह कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा सफल आयोजन की हार्दिक बधाई भी दी । पूजन कार्यक्रम में आये सभी लोगो ने बच्चों के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चे अपने माता-पिता को पुष्पों का हार पहनकर उनकी परिक्रमा करके आरती उतारकर आशीर्वाद पाया । बच्चों को पूजन करते देख माता-पिता का दिल भर आया । भावविभोर होकर माता- पिता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया ।
उपस्थित सभी लोगो ने कार्यक्रम की खूब-खूब सराहना की ।
बाल संस्कार केंद्र के प्रभारी रवि राम राख्यानी ने बताया कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से पिछले 15 वर्षों से देश-विदेशो में 14 फरवरी को एक नया पर्व के रूप में मातृ-पितृ पूजन मना रहे है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी यह आयोजन बिलासपुर जिले में 20 जनवरी से चल रहे है
, इन पूजन कार्यक्रमो के द्वारा बच्चों में माता-पिता व गुरुजनों के प्रति सद्भाव पैदा होता है सम्मान की भावना आती है तथा माता पिता के प्रति बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन होता है ।