दुर्ग पुलिस ने 22 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर शिवनाथ नदी, महमरा रोड के पास एक छापेमारी कर विशाल सिंह, बीरेन्द्र पारधी व अतुल कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 74.34 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी बाजारी कीमत ₹6,14,240 है।
जब्ती की गई सामग्री
तलाशी में 74.34 ग्राम चिट्टा, ₹1,230 नगद व तीन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
अभियुक्तों की पहचान
- विशाल सिंह (36), निवासी रिसाली मैत्रीकुंज, भिलाई थाने के नेवई
- बीरेन्द्र पारधी उर्फ बीरा (25), निवासी पावर हाउस, इंडू टेक्नीकल टी मार्केट, छावनी भिलाई
- अतुल कुमार (25), निवासी संतोषी पारा कैंप-2, भिलाई
पंजाब से तस्करी का नेटवर्क
पुलिस ने बताया कि आरोपित पंजाब से हेरोइन लाकर बिक्री करते थे। एक आरोपी खुद नशाखोर था और अपनी लत पूरी करने के लिए यह स्मगलिंग करता था।