बिलासपुर के कोटा थाना अंतर्गत ग्राम मोहनभटा में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे सराफा कारोबारी रितेश सलूजा पटवारी व अन्य अधिकारियों के साथ अपनी कोटा क्षेत्र की जमीन का सीमांकन करा रहे थे। इसी दौरान आरोपी अजय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और अचानक लाठी-डंडों से भयानक हमला कर दिया।
सिर से खून, मौके पर ही गिर पड़े कारोबारी
हमले में रितेश सलूजा के सिर से खून बहने लगा और वह मौके पर ही जख्मी अवस्था में गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
पिछली रंजिश को माना कारण
जानकारी के अनुसार करीब पांच महीने पहले रितेश और आरोपी अजय सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद हो चुका था, जिसकी FIR पहले से सिटी कोतवाली में दर्ज थी। संदेह है कि उसी पुरानी दुश्मनी के चलते यह जानलेवा हमला किया गया।
सराफा एसोसिएशन की निंदा
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स समुदाय में भय का माहौल बन गया है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।
पुलिस में प्राणघातक हमले का मुकदमा
कोटा पुलिस ने रितेश सलूजा की तहरीर पर अजय सिंह व सहयोगियों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल रितेश का इलाज जारी है और सराफा समुदाय ने त्वरित न्याय की मांग दोहराई है।