चंद्र दिवस पर बहराणा साहब की गई पूजा भक्तों का लगा मेला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

चंद्र दिवस पर बहराणा साहब की ,,, की गई पूजा भक्तों का लगा मेला

चंद्र दिवस श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में बड़े ही उत्साह उमंग और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर माला पहना कर
बहराणा साहब की ज्योत प्रचलित करके की गई

कटनी से आए महेश म्यूजिकल पार्टी के द्वारा
भक्ति भरे भजनों से शानदार प्रस्तुति दी गई
लाल झूले लाल झूले लाल
बाबा गुरमुखदास जी आपकी याद आती है
हिंद सिंध में हाक आहे बाबा गुरमुख दास जी

जिए मुझे सिंध
पंखीरा ओ पंखीरा
जैसे भजन गाय जिसे सुनकर भक्तजन झूम
चंद्र जा मेला लगे ना ही रहना हमेशा यह भजन वरुण साईं जी के द्वारा गाया गया
लाल साई जी के द्वारा भक्तों के संग सिंधी छेश्ज़ की गई

कार्यक्रम का आखिर में आरती की गई अरदास की गई पल्लो पाया गया वह 2021 सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए सभी के घरों में सुख शांति समृद्धि आए देश तरक्की करें विश्व का कल्याण हो इसके लिए प्रार्थना की गई
इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया संत लाल साई जी के द्वारा सिंधी समाज के लोगो से कहा कि सभी अपने अपने घरों के बाहर 5 दीपक जरूर जलाएं
रात 10:00 बजे बहराणा साहब को लेकर
गाजे बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तलाब पहुंचे
यहां पर विधि विधान के साथ बहराणा साहब को विसर्जन किया गया
अखंड ज्योत को तराया गया
10:30 बजे प्रसाद वितरण किया गया वह भंडारे का आयोजन किया गया
बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया
इस आयोजन में शामिल होने के लिए भक्तजन बिलासपुर चकरभाटा बिल्हा भाटापारा तिल्दा रायपुर दुर्ग भिलाई रायगढ़ मुंगेली चांपा एवं अन्य कई शहरों से आए
इस आयोजन को सफल बनाने में
बाबा गुरमुखदास सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी समिति
पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा

Share This Article