भिंड: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, छह लाख की अवैध यूकेलिप्टस लकड़ी जब्त

Babita Sharma
2 Min Read

भिंड, मध्य प्रदेश – वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए करीब छह लाख रुपये मूल्य की अवैध यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरा एक आयशर कैंटर जब्त किया। यह वाहन उत्तर प्रदेश के लखना कस्बे की ओर जा रहा था।

रातभर की गई सघन निगरानी

वन विभाग को बुधवार रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भिंड के सीताराम की गढ़िया गांव से भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की लकड़ी यूपी भेजी जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद विभाग ने तीन विशेष टीमों का गठन किया और पांडरी रोड, भिंड, तथा चकरनगर मार्ग पर निगरानी के लिए तैनात कर दिया।

लगभग रात 11 बजे से लगातार गश्त और निगरानी की गई। अंततः गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पांडरी मार्ग पर एक संदिग्ध आयशर कैंटर को रोका गया। जांच में वाहन में लगभग 150 क्विंटल यूकेलिप्टस की बल्लियां पाई गईं। वाहन चालक को हिरासत में लेकर उससे वैध परिवहन दस्तावेज मांगे गए हैं।

कार्रवाई में शामिल टीम

इस ऑपरेशन में वन विभाग के अधिकारी मनभावन सिंह, नीरज शर्मा, जीतेंद्र अरगैया, सूर्यप्रताप सेंगर, दुर्गेश राजावत, प्रदीप कुमार और ब्रह्मप्रकाश प्रमुख रूप से शामिल रहे। विभाग ने वाहन को जब्त कर अग्रिम कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।


Share this Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश