MP,Indore crime news
-सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का देवास माता टेकरी पर भौकाल, पुजारी को गोली मारने की धमकी- देखें वीडियो

Babita Sharma
3 Min Read

MP-इंदौर में कई बार अपने में दादागिरी वाले कारनामों से भौकाल मचा चुके सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के चिरंजीवी रुद्राक्ष गोलू शुक्ला ने अब देवास में माता टेकरी पर कहर मचाया। दर्जन भर हूटर वाली कारों से वह कई लोगों के साथ जिसमें नामजद अपराधी भी थे, उनके साथ रात करीब पौने एक बजे माता की टेकरी पर पहुंचे और मंदिर के पट खुलवाने की जिद की। छोटी माता चामुंडा मंदिर में वह रात को हो पूजा करने पर अड़ गया। नहीं मानने पर पुजारी को पीटा और गोली मारने तक की धमकी दी। लेकिन सत्ता के आगे बेबस पुलिस ने पुजारी की शिकायत के बाद रुद्राक्ष को छोड़कर एक अन्य आदतन अपराधी पर ही केस दर्ज किया।

Dewas में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की दबंगई।

मामला देर रात करीब एक बजे का है। रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ हूटर वाली कारों के साथ टेकरी पर पहुंचे। पहले उन्होंने ताला खुलवा कर कारों को ऊपर ले जाने की जिद की और ऊपर ले गए। मंदिर रात 12 बजे बंद हो जाता है। उन्होंने पुजारी उपदेश नाथ पिता महेश से जिद की पट खोले जाएं। उपदेश ने मना कर दिया। इस पर उनके साथ आए लोगों ने गालियां देना शुरु कर दी और कहा कि जानते नहीं हम कौन है, इंदौर से आए हैं उठा ले जाएंगे। जब पुजारी नहीं माने तो पीटा और गोली से मारने की धमकी तक दी।

क्या बोल रही है पुलिस

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने इस मामले में इंदौर के विधायक पुत्र के नाम आने की बात आने के सवाल पर जवाब घुमा दिया और कहा कि जीतू रघुवंशी पर केस हुआ है और मामले को जांच में लिया गया है। यह भी पूछा गया कि कारें ऊपर कैसे गई, इस पर यही कहा कि वहां 50-60 कैमरे लगे हैं, और यह जांच का विषय है, विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, आगे कार्रवाई करेंगे। यानी साफ है कि पुलिस ने विधायक के बेटे को बख्रा दिया है, दबाव आया तो कुछ और समर्थकों को आरोपी बना देंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।
पुजारी को थाने में जाने पर भी धमकाया

पुजारी को गोली मारने की धमकी-

पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। वहीं यह भी हुआ कि जब पुजारी शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनके मोबाइल पर धमकाते हुए फोन आया, क्यों यह कर रहे हो छोड़ो बात खत्म करो, लेकिन पुजारी नहीं माने और कहा कि मैं आवेदन वापस नहीं लूंगा मैंने शिकायत कर दी है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश