CG Weather Update-छत्‍तीसगढ़ में दो तरह का मौसम: बस्‍तर-सरगुजा संभाग में आज तेज आंधी के साथ बारिश, राजनांदगांव में 42 के पार तापमान

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर– छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, बस्तर और सरगुजा संभाग में आज 13 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इन संभागों के जिलों में तेज हवा और आंधी के साथ अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग रायपुर के अनुसार 14 अप्रैल से प्रदेश में मौसमी एक्टिविटी बढ़ने की संभावना हैा इसके चलते गरज-चमक भी बढ़ सकती है और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। शनिवार को राजनांदगांव में भीषण गर्मी का अहसास हुआ।

बस्‍तर-सरगुजा संभाग में आज तेज आंधी के साथ बारिश,

राजनांदगांव में 12 अप्रैल को 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह पारा राज्‍य में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ ही बिलासपुर और रायपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया। वहीं अंबिकापुर में रात का पारा 18 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर में अभी गर्मी से राहत है, यहां प्रदेश में सबसे ठंडा मौसम है।

सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं हुई बारिश

शनिवार को सरगुजा संभाग में शनिवार को कहीं-कहीं हल्‍की बूंदाबांदी हुई है। वहीं वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते सरगुजा में इसका असर दिखाई दिया। वहीं प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई है। संभाग के अंबिकापुर में दिन का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं जशपुर जिले के मनोरा में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

राजनांदगांव में 42 के पार तापमान

14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 14 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

कहां-कहां हो सकती है बारिश

15 अप्रैल को इन जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 16 अप्रैल को गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसलिए बदला प्रदेश में मौसम

मौसम

वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि कश्मीर घाटी और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है। ये समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वोत्तर तेलंगाना तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। इसी के चलते बस्‍तर संभाग में बारिश के आसार और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सरगुजा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

Share This Article