Youth arrested with drugs in Raipur : रायपुर में ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर में एक युवक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी को भाठागांव बस स्टैंड के पास माल के साथ पकड़ा है। आरोपी मूल रूप से रायपुर का ही रहने वाला है। आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

9 अप्रैल को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड परिसर के गार्डन पास एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से घूम रहा है। उसने अपने पास ड्रग्स रखा हुआ है जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। आरोपी की घेराबंदी कर तलाशी ली गई।

पॉलीथिन में छिपाया था नशीला पदार्थ

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम फहीम खान निवासी मौदहापारा रायपुर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स रखा मिला। इसके बाद आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करने लगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्रग्स कहां से लेकर आया था पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है।

Share this Article