सरगुजा पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में पास कराने या नंबर बढ़ाने को लेकर छात्रों के पास आ रहे फ्रॉड कॉल को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
सरगुजा पुलिस ने छात्रों को ऐसे कॉल से सावधान रहने की अपील की है, जो बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने या नंबर बढ़ाने का झांसा दे रहे हों। सरगुजा एसपी ने ऐसे कॉल की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं और मूल्यांकन किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों को नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह द्वारा कुछ जिलों में छात्रों को कॉल किए जा रहे हैं। इसे देखते हुए सरगुजा पुलिस ने छात्रों से सतर्क रहने की अपील की है। सरगुजा पुलिस इसके लिए गांवों में भी छात्रों को जागरूक कर रही है।
पास कराने के नाम पर मांगे जाते हैं पैसे
सरगुजा पुलिस ने बताया है कि कुछ दिनों पहले अन्य जिले में बोर्ड की परीक्षा दे चुके बच्चों के अभिभावकों को अनजान नंबरों से फोन कॉल आए। जिसमें साइबर ठगों ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा में पास करवाने की जिम्मेदारी लेकर, नंबर बढ़ाने का झांसा देकर अभिभावकों से रकम मांगे। इसके लिए साइबर ठग पेरेंट्स को फोन कर 5 से 10 हजार की डिमांड करते हैं। ये फर्जी कॉलर खुद को शिक्षा मंडल का अधिकारी या किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा बताते हैं।
पुलिस को कॉल करने की सलाह
सरगुजा पुलिस ने ऐसे कॉल आने पर सबसे पहले पुलिस को सूचना देने की अपील की है। साथ ही, कॉलरों को अपने बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स न देने और अफवाह से बचने की अपील की है। छात्र या अभिभावक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देकर नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल में भी सूचना दे सकते हैं।