मुंगेली// ग्राम सांगवाकापा में मंदिर की कलश ,घंटी ,थाली ,शेषनाग, नारियल ,दान पेटी, चांदी के नयन इत्यादि हुई चोरी, पूर्व में कुछ महीना बीते हुए समय में और हमारे ग्राम पंचायत सांगवाकापा में इसी प्रकार की चोरी हुई है जिसमें बजरंगबली की प्रतिमा और कुछ घरों के मंदिरों में इसी प्रकार की चोरी हुई है।
क्रमश मंदिर में इस प्रकार की मंदिर है शिव मंदिर, बजरंगबली ,वैष्णो देवी, मरही माता है।सांगवाकापा के नागरिको ने शासन प्रशासन से निवेदन किया कि इस पर उचित कार्रवाई करें जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सरोज जगत ,जनपद सदस्य राजेश साहू ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने मुंगेली के सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई व शासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
