कुदरत का अनमोल करिश्मा, एक फूल दो रंग
मुंगेली नवरात्र के सप्तमी में दिन मुंगेली में मदार के 01 फूल में दो रंगों का खिलना एक अद्भुत प्रकृति देखने को मिला है। जिले के सोनार पर स्थित नवप्रदेश एवं क्रॉनिकल प्रेस के संवाददाता ने बताया कि मदार का फूल समानता एक रंग में देखने को मिलता है, लेकिन 01 फूल को दो रंगों का प्रकट होना दुर्लभ है। हिंदू धर्म के अनुसार मादर के फूल का विशेष महत्व है इसे भगवान शिव को अर्पित किया जाता है और इसे शुभ भी माना जाता है नवरात्र के सप्तमी दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है इस दिन देवी का लाल व सफेद दो रंग का दिखाना शुभ माना जाता है।
लोगों के कहना है कि मदार का फूल दो रंगों में मिला है तो इसे देवी का अर्पित करना विशेष फलदायक भी हो सकता है प्रकृति रूप से फूलों का रंग परिवर्तन मिट्टी की गुणवत्ता जलवायु और पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है मुंगेली में मदार के फूल का दो रंगों में खिलना इसी का परिणाम हो सकता है।
