श्री बकेला पार्श्व मनोहर मण्डल मुंगेली के द्वारा आनंदम शिविर 2025 का आयोजन

Jagdish Dewangan
1 Min Read


मुंगेली//27.03.2025//शहर के सदर बाजार स्थित जैन मंदिर में 27 3.2025 से 29. 3 .2025 तक तीन दिवसी आनंदम शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा जिसकी उम्र 3 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा किया जा रहा है ।आनंदम शिविर के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ श्री बकेला पार्श्व मनोहर मण्डल के द्वारा नन्हे नन्हे बच्चों को जैन धर्म की सामाजिक बातें की शिक्षा प्रदान की जा रही है। वह सामाजिक बातें बताई जा रही है ,जिससे नन्हे नन्हे बच्चों को बचपन से ही सामाजिक बातें व जैन धर्म की शिक्षाप्रद बातें । अभी से ही अपने जीवन में उतरने की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

Share This Article