कोरबा की कुसमुंडा खदान में 25 फीट ऊपर से गिरने से एक कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोल शिफ्टिंग वाले मशीन पर वेल्डर लगभग 25 फीट ऊपर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक नीचे गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद देखते ही देखते खदान में मजदूरों की भीड़ एकत्रित हो गई और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जहां इसकी सूचना तत्काल कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। वहीं, पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।
कुसमुंडा खदान में बडा हादसा…
बताया जा रहा है कि मृतक किशन कुमार (26) कोल शिफ्टिंग वाली मशीन पर ऊपर वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसके साथ एक और कर्मचारी था, दोनों वेल्डिंग का काम कर रहे थे और काम के दौरान वह अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर गया। जहां उसके सिर पर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस कंपनी की कहें या फिर कर्मचारियों की जो बिना सुरक्षा उपकरणों के ही इतनी ऊंचाई पर काम कर रहा था और हादसे का शिकार हो गया।
25 फीट ऊपर से गिरने से वेल्डर की मौत,
वहीं, इसके अलावा कोई ऐसे कर्मचारी भी मिले जो बिना हेलमेट टोपी के और सुरक्षा उपकरण के खदान में काम कर रहे थे। कहीं न कहीं संबंधित विभाग इस संबंध में लापरवाही बरत रहा है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
इस मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की। वहीं, इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों से भी बातचीत की गई और बयान दर्ज किया गया है।

Editor In Chief