Chhattisgarh News: मोबाइल में कई सीक्रेट दस्तावेज, दिखावे के लिए चलाता था ट्रैक्टर, जवानों ने पकड़ा तो खुला बड़ा भेद

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों के लिए कथित रूप से काम करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी की 27वीं बटालियन और जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने कांकेर जिले के निवासी मोहन गावड़े को गिरफ्तार किया।

नक्सली फंडिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि मोहन गावड़े माओवादियों को उनकी गतिविधियों के सिलसिले में सहयोग पहुंचाता था तथा स्थानीय संचालकों से रंगदारी वसूलने में उनकी मदद करता था। आईटीबीपी कमांडेंट (27वीं बटालियन) विवेक कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि महाराष्ट्र की सीमा से लगा क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) गतिविधियों से मुक्त रहे।

जवानों ने पकड़ा तो खुला बड़ा भेद

मोबाइल फोन में कई सीक्रेट जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है। जिसमें नक्सली संगठनों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले नक्सलियों के चार और सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को थाना मदनवाड़ा के सामने एक लाल रंग का ट्रैक्टर और दोपहिया ट्राली संदिग्ध अवस्था में मिली थी।

लेवी के पैसों से खरीदी गई ट्राली जब्त

जब पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मोहन गावड़े से पूछताछ की तो पता चला कि ट्राली का कोई पंजीकरण नहीं था और यह पहले से गिरफ्तार नक्सली सहयोगी अरविंद तुलावी के पास रहती थी। जांच में खुलासा हुआ कि मोहन गावड़े इस ट्राली को किराए पर चलाकर उससे पैसे कमाता था और नक्सलियों तक पहुंचाता था। जिसके बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मोहन गावड़े कांकेर जिले के पंखाजूर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

अन्य संदिग्धों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहन गावड़े से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही नक्सलियों का सहयोग करने वाले अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। जिसके लिए सुरक्षाबल के जवान ऑपरेशन चला रहे हैं।

Share this Article