कोरोना टीका लगने के बाद भी जरूरी है दो गज की दूरी: डा.समरेंद्र

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डा.समरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के बाद भी दो गज की दूरी का पालन जरूरी है। मास्क और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना होगा। सीएमडी पीजी कालेज की एनएसएस इकाई ने गोद ग्राम नेवसा में शानदार काम किया है। छत्तीसगढ़ में अब इसे माडल गांव के रूप में देखा जा रहा है। यह हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कोटा विकासखंड के ग्राम नेवसा में कोरोना महामारी के बचाव के लिए जनजागरूता अभियान और निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी डा.समरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी से बचनाव के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम चल रहा है। इंटरनेट मीडिया में कभी-कभी अफवाहें भी उड़ती है जिनसे हमें बचने की आवश्यकता है।

ग्राम नेवसा में सीएमडी एनएसएस इकाई ने स्वच्छता, जल संरक्षण, हरियाली, स्वास्थ्य, पोषण-आहार, महिला सशक्तिकरण एवं असंगठित कर्मकारों के लिए चलाए गए अभियान तारीफ के काबिल है। डा.समरेंद्र ने इस दौरान सीएमडी इकाई को पांच हजार रुपये पुरस्कार प्रदान करने के साथ जल्द कैंप लगाने की घोषणा किय। शिविर को बिलासपुर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव बृजेश राय ने आनलाईन माध्यम से संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि नशीली पदार्थों का सेवन करने के पश्चात वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाएंघटित हो रही है। लोगों को सचेत होकर एवं दुपहिया वाहन हेलमेट लगाकर चलाना चाहिए। नशे के हालत में एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाना कानूनी जुर्म है।
बेटियों को मिला सिलाई मशीन
शिविर में राज्य संपर्क अधिकारी ने तीन बेरोजगार कन्याओं को सिलाई मशीन तथा 10 वृद्धजनों को कंबल वितरण किया। ग्रामीणों को स्वंयसेवक द्वारा तैयार जैविक खाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सलाहकार डा.विमल पटेल, समन्वयक डा.मनोज सिन्हा, डा.संजय तिवारी, जांजगीर जिले के जिला संगठन डा. भुपें पटेल, शिविर संयोजक डा.पीएल चंद्राकर, डा.केके शुक्ला, रोहित लहरे, परमानंद पटेल एवं भूतपूर्व छात्र एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Share This Article