बिलासपुर – पूरे देश में पल्स पोलियो महाअभियान की शुरुआत रविवार को हुई जिसके अंतर्गत जिले के 1490 बूथों पर 2 लाख 71 हजार 193 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन पूरे दिन चले अभियान के बाद 17 हजार 193 बच्चे छूट गए। जिन्हें अब घर-घर जाकर दो दिन के भीतर दवा ड्रॉप पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सैम्युअल ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1490 बूथ बनाए थे। सभी सेंटरों पर सफलता पूर्वक बच्चों को ड्रॉप पिलाई गई। अब जो बच्चे छूट गए हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दवाई पिला रही है। यदि किसी घर में कोई नहीं है और उसे पोलियो की दवा नहीं पिलाई जा सकी है तो उस घर के दरवाजे पर एक्स मार्क लगाया जाएगा। इसके बाद फिर से उस घर में निर्धारित दिन पर पहुंचकर टीम उस बच्चे को दवा पिलाएगी।
सघन पल्स पोलियो महाअभियान के दौरान नौनिहालों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पोलियो की खुराक पिला रही हैैं
