गांधी जी के पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गांधी जी के पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित बिलासपुर सवितर्क न्यूज विवेक देशमुख

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माननीय फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ब्लॉक सकरी में महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष माया गंधर्व के द्वारा रखा गया,इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता लव्हात्रे, जिला महामंत्री पिंकी बत्रा,जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा सहारे, जिला उपाध्यक्ष सुकृता खुटे, तखतपुर की ब्लॉक अध्यक्ष शारदा साहू, सकरी की ब्लॉक उपाध्यक्ष कृष्णा शुक्ला,ब्लॉक महामंत्री संगीता तिवारी,लक्ष्मी वस्त्रकार सदस्य,ब्लॉक उपसचिव गायत्री साहू,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सकरी त्रिभुवन साहू,विधायक प्रतिनिधि धर्मेश दुबे, पूर्व पार्षद अमर गुप्ता, समिति अध्यक्ष अजय कौल,गुड्डा यादव, एल्डरमैन सुरेश सोनकर, बादल खुटे , दिव्या साहू ,मंतराम ध्रुव, चंद्रवती भारद्वाज एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित हुए। महिला कांग्रेस जिलाध्यध के द्वारा गॉधी जी के द्वारा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर इस देश को अंग्रेजो के गुलामी से आजाद करवाया तथा स्वदेशी सामानो को अपनाना विदेशी सामानो का बहिष्कार हमारे महापुरूष गॉधी जी ने सिखाया है । सत्य की राह पर चलना सिखाया । किसी भी कार्य को लडकर, झगडकर हासिल करने से अच्छा है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बडे से बडे काम को कर सकते है ।

Share This Article