जिला जांजगीर चांपा के समाजसेवी *अरशद खान को बनाये गए केन्द्रीय मानवाधिकार परिषद अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केंदीय मानवाधिकार परिषद कार्यकारि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयमाल सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष मो असलम खान जी अनुसांसा पर *मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के खान जी dwara अरशद खान को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और मो अरशद खान ने बताया संगठन को मजबुत करना हमारा हर वरगो के लोगो को उनका हक के लिए हमेशा उनके सुख दुख मैं खड़ा रहुगा और साथ में मेरे संगठन के सभी कार्यक्रता मिला कर सभी लोगो के लिए लड़ेंगे केन्द्रीय मानवाधिकार परिषद के कार्यक्रताओ मे हर्स का महोल कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
