अरे चोट्टा.. अरे बेवकूफ.. मैं तुमसे पूछना चाहता हूं, शासन तुम्हारा है.. प्रशासन तुम्हारा है.. मैं कैसे नकल करवा सकता हूं, पागल समझे हो…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत मिलने पर रामचंद्रपुर क्षेत्र क्रमांक 12 से नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने विजय रैली निकाली। मंच में भाषण के दौरान मोहम्मद बक्श ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की। 

इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपाइयों में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श निर्वाचित होने के बाद रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे. 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्र को दूसरी जगह पर ट्रांसफर करने पर वह भड़क गए। मोहम्मद बख्श ने स्थानीय विधायक और साय सरकार में मंत्री रामविचार नेताम के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. वीडियो वो कह रहा है कि अरे चोट्टा.. अरे बेवकूफ.. मैं तुमसे पूछना चाहता हूं, शासन तुम्हारा है.. प्रशासन तुम्हारा है.. मैं कैसे नकल करवा सकता हूं, पागल समझे हो।

Share This Article