छग में सोमवार को 4 हजार 209 कोरोना के मरीज, 60 लोगों मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 4 हजार 209 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 60 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 8 हजार 685 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 8 लाख 79 हजार 625 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 586 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 60 हजार 938 है. जबकि आज 74 हजार 584 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. आज में 3 हजार 11 सैंपल का टेस्ट हुआ है. जिसमें टोटल 175 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इस तरह संख्या बढ़कर 1 लाख 52 हजार 615 मरीज हो चुके हैं. वही राहत की बात है कि 216 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. अब 1 लाख 46 हजार 449 ठीक हो चुके हैं. वहीं आज 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. मौत की संख्या बढ़कर 3382 हो गई है. इस तरह अब राजधानी मेंएक्टिव मरीजों की संख्या 3134 है.