समाजसेवी गिल परिवार द्वारा जरुरत मन लोगों को सुखा राशन एवं भोजन वितरण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

समाजसेवी गिल परिवार द्वारा जरुरत मन लोगों को सुखा राशन एवं भोजन वितरण

अजय दि्वेदी,नयापारा चकरभाठा निवाससमाजसेवी श्री सुरजीत सिंह एवं उनके परिवार के सहयोग जरूरत मंद लोगो को  विगत 14 अप्रैल 2021 से निरंतर दोपहर का भोजन (चावल दाल सब्जी ) जरूरत मंद लोगो को को चकरभाठा से लेकर बिलासपुर तक परिवार जनों के माध्यम से
गरीब और निःसहाय लोगो को भोजन वितरण किया जा रहा है
    इस लोकडौन मे सुरजीत सिंह एवं परिवार द्वारा निश्वार्थ सेवा भावना से गरीबों की मदद करना
अपना धर्म समझते हैं निश्वार्थ भाव से जुटे हुए है जन कल्याण की हमेशा सेवा करते रहेगो

Share This Article