छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित सिंगारभाठ हटकुल नदी में 13 फरवरी को एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने समाजसेवी संस्था की मदद से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
शव की पहचान के प्रयास
गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद, चीलघर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसे फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया। शव की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की। जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य थानों से भी गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन तीन दिनों तक मृतक के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिला।
समाजसेवी संस्था ने किया अंतिम संस्कार
परिजनों का पता न चलने के बाद कांकेर शहर की जन सहयोग समाजसेवी संस्था के संचालक अजय पप्पू मोटवानी ने पुलिस की मदद की और अपनी टीम के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराया।
मोटवानी ने कहा, “यह एक पुण्य का कार्य है। ऐसे मामलों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए, ताकि मृत व्यक्तियों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हो सके।”
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के मिलते ही विधिवत कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकतानुसार अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

Editor In Chief