छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान नरेश ध्रुव का पार्थिव शरीर आज उनके गृह जिले बलौदा बाजार लाया जाएगा। नरेश ध्रुव बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस मुठभेड़ में कुल 31 नक्सली ढेर किए गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए थे।
विशेष हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा पार्थिव शरीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश ध्रुव का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे विशेष सेना के हेलीकॉप्टर से बलौदा बाजार के चक्र प्राणी शुक्ला हाई स्कूल मैदान में लाया जाएगा। यहां प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम सलामी
श्रद्धांजलि समारोह के बाद नरेश ध्रुव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके पश्चात उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम गुर्रा, भाटापारा ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम
अंतिम विदाई कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। हाई स्कूल मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
जवान नरेश ध्रुव के बलिदान से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है, लेकिन उनके अदम्य साहस और वीरता पर हर नागरिक को गर्व है।

Editor In Chief