जाम में फंसने पर भड़के सांसद, TI को लगाई फटकार, दर्ज कराई शिकायत
कांकेर: कांकेर के सांसद भोजराज नाग रविवार को एक कार्यक्रम से लौटते समय सड़क जाम में फंस गए। करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद उनका धैर्य जवाब दे गया। गुस्से से लाल सांसद ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी (TI) को बीच सड़क पर ही जमकर फटकार लगाई और उच्चाधिकारियों के सामने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।
सांसद का आरोप: भोजराज नाग का कहना है कि जाम की स्थिति बनने के काफी देर बाद भी TI मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे उन्हें अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। सांसद ने आरोप लगाया कि यदि समय पर मदद मिल जाती तो हालात काबू में आ सकते थे।
उच्चाधिकारियों का हस्तक्षेप: विवाद बढ़ने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, सांसद ने भानुप्रतापपुर थाना में TI के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुराना मामला भी आया सामने: इससे पहले भी सांसद भोजराज नाग एक और विवाद में घिर चुके हैं। ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज करने का उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे ठेकेदार अजय साहू से कह रहे थे, “मैं तेरा बाप बोल रहा हूं।”
ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार को किया था फोन: भोजराज नाग रावघाट माइंस के कार्यक्रम में भैंसगांव पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने सरकारी काम के भुगतान न होने की शिकायत की। इसी पर सांसद ने ठेकेदार अजय साहू को फोन कर सवाल किया, लेकिन ठेकेदार के जवाब से नाराज होकर सांसद ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इन दोनों घटनाओं के बाद सांसद भोजराज नाग चर्चा में हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Editor In Chief