स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, 40 यूनिट रक्त एकत्रित
द्वितीय वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 78वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5 फरवरी 2025 को रामाराम स्थित द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ कमांडेंट रति कान्त बेहेरा के संरक्षण और नेतृत्व में किया गया। स्थापना दिवस समारोह 13 फरवरी 2025 को मुख्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
कमांडेंट और अधिकारियों ने किया रक्तदान का नेतृत्व
रक्तदान शिविर में कमांडेंट रति कान्त बेहेरा, द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश नानाजी पाचके ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इनके साथ ही सहायक कमांडेंट राजेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट राजीव कुमार, निरीक्षक (जीडी) विनय कुमार, निरीक्षक (मेडिकल) सत्य प्रकाश शुक्ला सहित कई अन्य अधिकारी और जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. रवि कुमार जागड़े और ब्लड बैंक टेक्नोलॉजिस्ट अजय जयसवाल भी उपस्थित रहे।
रक्तदान के लाभों पर जागरूकता
कमांडेंट रति कान्त बेहेरा ने बल के कार्मिकों और उपस्थित ग्रामीणों को रक्तदान के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है और हृदय रोग तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे में भी कमी आती है।
कमांडेंट ने आश्वासन दिया कि द्वितीय वाहिनी हमेशा जनता की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने स्थापना दिवस को चिह्नित करने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर को समाज के प्रति बल की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।