नगरीय निकाय चुनाव : ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

Jagdish Dewangan
1 Min Read


मुंगेली, 06 फरवरी 2025// राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान, अपर कलेक्टर श्री जी.एल.यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागों के एसडीएम, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
            जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री देवेंद्र राजपूत ने बताया कि नगर पालिका मुंगेली, लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव के लिए सबसे पहले 318 बीयू और 206 सीयू का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें ईवीएम मशीनों को नगरीय निकायवार आबंटित किया गया। इसके बाद इन सभी मशीनों को नगरीय निकायों के मतदान केंद्रवार आबंटित करने के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। गौरतलब है कि नगरपालिका मुंगेली अंतर्गत 42 मतदान केंद्र के लिए रिजर्व सहित कुल 67 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस तरह पालिका लोरमी अंतर्गत 21 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 34 ईवीएम मशीन, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव अंतर्गत 15-15 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 24-24 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।
Share this Article