सर्राफा कारोबारियों ने स्वीकार की वित्तीय गड़बड़ियां, आयकर विभाग को सौंपी बड़ी राशि
रायपुर/धमतरी। छत्तीसगढ़ के रायपुर और धमतरी में आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ए.एम ज्वेलर्स (सदर बाजार, रायपुर) और श्री सेठिया ज्वेलर्स (इतवारी बाजार, धमतरी) के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दो दिवसीय कार्रवाई में आयकर विभाग को बड़ी वित्तीय अनियमितताएं उजागर करने में सफलता मिली है।
मुख्य बिंदु:
- छापेमारी की शुरुआत: मंगलवार को आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने रायपुर और धमतरी के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
- टैक्स चोरी का खुलासा: जांच के दौरान व्यापार में अनियमितता, आय से अधिक खर्च और स्टॉक में गड़बड़ियां पाई गईं।
- राशि सरेंडर: बुधवार को दोनों सर्राफा कारोबारियों ने अनियमितताओं को स्वीकार करते हुए 15 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर की।
जांच की प्रमुख जानकारी:
आयकर विभाग को टैक्स चोरी की गुप्त शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। जांच के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले, जिनका बैकअप लेकर आगे की जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इन डिवाइसों की गहन जांच के बाद टैक्स चोरी के सटीक आंकड़े सामने आएंगे और कारोबारियों पर बकाया टैक्स का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही, संभावित कानूनी कार्रवाई के संकेत भी मिल रहे हैं।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया है और अन्य कारोबारियों के बीच भी सतर्कता देखी जा रही है।