प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा, बैरिकेड्स टूटने से मची अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देर रात भयानक भगदड़ मच गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। प्रशासन ने बताया कि अब तक 25 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
कैसे हुई भगदड़? प्रशासन ने बताई वजह
महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रात 1 से 2 बजे के बीच यह हादसा हुआ। बैरिकेड्स टूटने के कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी। इस दौरान 90 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 30 की मौत हो गई।
किन राज्यों के श्रद्धालु हादसे का शिकार?
प्रशासन के अनुसार, मृतकों में कर्नाटक के 4 और गुजरात के 1 श्रद्धालु शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। 60 घायलों का इलाज अस्पतालों में जारी है।
स्थिति नियंत्रण में, पुलिस कर रही भीड़ प्रबंधन
भगदड़ के बाद प्रशासन ने मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस श्रद्धालुओं को संगम नोज की ओर जाने से रोक रही है और अमृत स्नान को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करें और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं।
Editor In Chief