शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: लेखापाल 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शिक्षक की पोस्टिंग के लिए मांगे थे 30 हजार, एसीबी ने दबोचा

कोंडागांव शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। लेखापाल अरुण कुमार सेठिया को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शिक्षक दिलीप कुमार की पदस्थापना के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी।

कैसे हुई कार्रवाई?

शिक्षक दिलीप कुमार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनकी पोस्टिंग के बदले लेखापाल रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को आरोपी लेखापाल अरुण कुमार सेठिया को रिश्वत की 20 हजार रुपये की अग्रिम राशि लेते हुए पकड़ लिया।

आगे क्या होगा?

एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेखापाल को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्यवाही तय होगी। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की इस घटना से हड़कंप मच गया है।

Share this Article