बलरामपुर : बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी गर्ल्स छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.जिसकी जांच चल रही है.
कन्या छात्रावास में उठ रहे कई सवाल : आदिवासी कन्या छात्रावास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार छात्रा के स्कूल में पढ़ने वाले दो सहयोगी छात्रों पर दुष्कर्म का आरोप है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
छात्रा की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विवेचना जारी है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई करेंगे-विश्व दीपक त्रिपाठी, एडिशनल एसपी
फिलहाल इस मामले में छात्रा के गर्भवती होने की आशंका भी जताई जा रही है. जिसे लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है.मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.लेकिन इस घटना ने एक बार फिर आदिवासी छात्रावासों में कन्याओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े कर दिए हैं.अब मामला सामने आने के बाद प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है.ये देखने वाली बात होगी.
Editor In Chief