कोरबा नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने दिग्गजों के स्थान पर नए चेहरों को दिया मौका

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक, कांग्रेस ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज है। कांग्रेस ने 27 जनवरी की रात को पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र में जो कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, उन्होंने इस सूची का बेसब्री से इंतजार किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने सूची जारी होने से पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था ताकि अधिकृत सूची के बाद वे 28 जनवरी को बी फार्म जमा कर सकें।

कांग्रेस ने दिग्गजों को दिया आराम, नए चेहरों को मौका
कांग्रेस ने नगर पालिका निगम कोरबा के कुल 67 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें प्रमुख नेताओं जैसे पूर्व सभापति संतोष राठौर, एमआईसी सदस्य दिनेश सोनी और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के नाम शामिल नहीं हैं। इनकी जगह पार्टी ने नए कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, जिससे पार्टी को नई उम्मीदें और ऊर्जा मिलेंगी।

नामांकन के लिए एक दिन का समय बचा
कांग्रेस के द्वारा जारी की गई पार्षद प्रत्याशियों की सूची के बाद, 28 जनवरी को ही नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बीच, कांग्रेस के उम्मीदवारों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय रह गया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस दोनों के मेयर प्रत्याशी इस दिन शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

 

Share This Article