रायपुर, 28 जनवरी 2025:
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। 22 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। वहीं, 31 जनवरी तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का अवसर मिलेगा।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए दिग्गजों का नामांकन
28 जनवरी को कई प्रमुख नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन करेंगे। रायपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार दीप्ति दुबे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके अलावा रायपुर के अधिकांश वार्डों के पार्षद उम्मीदवार भी आज अपना पर्चा भरेंगे।
नामांकन की स्थिति
अब तक 27 जनवरी तक कुल 3004 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 234 और पार्षद पद के लिए 2770 उम्मीदवार शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के कुल 3201 वार्डों में से 3004 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान तिथि
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
चुनाव के लिए प्रमुख आंकड़े
छत्तीसगढ़ में कुल 14 नगर निगम हैं, जिनमें से 10 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं। ये नगर निगम हैं- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़। इसके अलावा 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित कुल 173 निकायों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है।
मतदाताओं और मतदान केंद्रों का विवरण
इस चुनाव में कुल 44,74,269 मतदाता हैं, जिनमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिलाएं और 512 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसके लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1,531 को संवेदनशील और 132 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।