आखिर 25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है National Voters` Day? पढ़ें

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

हर साल 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस  मनाया जाता है. यह दिन 1950 में भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना का प्रतीक है. 2011 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. यह दिन नागरिकों को उनके वोट के माध्यम से देश के भविष्य को आकार देने की भूमिका पर जोर देता है.

National Voters’ Day 2025: क्या है इस साल की थीम?

2025 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है: ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’. यह थीम पिछले साल की थीम का ही विस्तार है. इसका उद्देश्य मतदान को एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली उपकरण के रूप में प्रस्तुत करना है, जो देश के लीडरशिप को आकार देने में मदद करता है.

इस दिन का इतिहास

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार 2011 में मनाया गया था. इसे खास तौर पर युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया. यह देखा गया था कि बड़ी संख्या में युवा मतदाता बनने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे थे.

तब  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लीडरशिप वाली सरकार ने इस दिन को मनाने का निर्णय लिया, ताकि युवाओं को रजिस्टर किया जा सके और उन्हें मतदाता पहचान पत्र (EPIC) प्रदान किया जा सके.

25 जनवरी को इस दिन के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यह भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना का दिन है.

National Voters’ Day 2025: जानें इस दिन का महत्व

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र में मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी के महत्व को रेखांकित करता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है.

इस दिन पर विशेष ध्यान नए और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को रजिस्टर करने और उन्हें मतदाता पहचान पत्र देने पर दिया जाता है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनावी शिक्षा को भी बढ़ावा देता है. इस दिन अभियान चलाए जाते हैं, जिनमें लोगों को मतदान प्रक्रिया और उनके वोट के प्रभाव के बारे में शिक्षित किया जाता है.

यह दिन भारत के निर्वाचन आयोग के योगदान का भी सम्मान करता है, जिसने निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

National Voters’ Day 2025: प्रेरणादायक कोट्स
– “हर वोट मायने रखता है. अपनी ही लोकतंत्र में दर्शक ना बनें. अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल करें.” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बैलेट बुलेट से ज्यादा ताकतवर है.” – अब्राहम लिंकन


– “हम वोट इसलिए नहीं करते कि हम उदारवादी या रूढ़िवादी हैं, बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि हम नागरिक हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है.” – जॉर्ज डब्ल्यू. बुश

– “वोट अनमोल है. यह लगभग पवित्र है. यह लोकतंत्र में हमारे पास सबसे शक्तिशाली अहिंसक उपकरण है.” – जॉन लुईस

– “लोकतंत्र के खिलाफ सबसे अच्छी दलील औसत मतदाता के साथ पांच मिनट की बातचीत है.” – विंस्टन चर्चिल

– “वोट एक राइफल की तरह है; इसकी उपयोगिता उपयोगकर्ता के चरित्र पर निर्भर करती है.” – थियोडोर रूजवेल्ट

– “वोट देने का अधिकार हमारे लोकतंत्र की नींव है. यही वह तरीका है जिससे हम एक अधिक परिपूर्ण संघ का निर्माण करते हैं.” – बराक ओबामा

– “हमारी जिंदगी तब खत्म होनी शुरू होती है, जब हम उन चीजों के बारे में चुप हो जाते हैं, जो मायने रखती हैं.” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर

Share this Article