मुंगेली में आगामी नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव के लिए आनंद देवांगन निर्दलीय प प्रत्याशी के रूप में सभी दलों के सहमति से उभर के सामने आ रहे हैं जैसे-जैसे टिकट वितरण का समय नजदीक आते जा रहे हैं सभी दलों के जो पार्षद प्रत्याशी हैं जिनको टिकट नहीं मिला है वह सभी आनंद देवांगन के संपर्क में हैं एवं देवांगन समाज के लगभग 4200 मतदाता हैं और आनंद देवांगन समाज के अध्यक्ष हैं एवं अन्य समाज में उनके बढ़ती हुई लोकप्रिय के बीच बहुत अचरत नहीं होगा कि आनंद देवांगन निर्दलीय अध्यक्ष के रूप में नगर परिषद मुंगेली का चुनाव जीत जाए विगत दिनों जो दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी ने अपने प्रमुख नेताओं को किनारे करने की जो राजनीति चल रही है उसे सभी का कार्यकर्ता ना खुश है एवं प्रमुख नेताओं में बहुत नाराजगी बढ़ गई है और सभी ने महत्वपूर्ण बैठक कर आनंद देवांगन के नाम को सर्वसम्मति से निर्दलीय के रूप में अध्यक्ष पद हेतु लड़ने की सहमति बनाई है
जानिए कार्यकर्ता ना खुश है क्यों है

आगामी चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना
ज्ञात हो इससे पूर्व आनंद देवांगन की पत्नी श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन विवेकानंद वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद रह चुकी है और अपने पार्षद कार्यकाल में अपने वार्ड एवं अपने समाज के लिए सवा करोड़ का कार्य करने के कारण सभी समाज में उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है एवं शहर के लोग ऐसे ही विकासशील प्रगतिशील और संघर्ष शील व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए तात्पर्य नजर आ रहे हैं

जनता के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना मुंगेली नगर पालिका चुनाव
शहर के मतदाताओं के पास एक अच्छा और ईमानदार नाम सामने आने से आगामी चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है आम जनता के बीच चर्चा की है कि कुछ वर्षों पूर्व तखतपुर नगर पालिका में भी दोनो प्रमुख पार्टी के बीच देवांगन समाज का व्यक्ति अध्यक्ष चुनाव में जीत हासिल किया था कही वहीं इतिहास मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव में दोहराया जा सकता हैं अब देखना ये है कि मुंगेली देवांगन समाज में कितनी एकता है क्योंकि आनंद देवांगन को अन्य समाज के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं