पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रिमांड बढ़ी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

14 दिन और जेल में रहेंगे कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उनकी रिमांड 18 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। यह बढ़ोतरी आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में हुई है, जिसमें विशेष न्यायाधीश ने रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया।

अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला लंबित
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच लगभग एक घंटे तक बहस हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह याचिका आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (EOW) की कार्रवाई से बचने के लिए दायर की गई थी।

ईडी की कार्रवाई, लखमा के ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कवासी लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मामले में आगे की सुनवाई और जांच जारी है।

Share this Article