राजनीतिक दलों की बैठक में आचार संहिता के प्रावधानों पर हुई चर्चा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मुंगेली, 21 जनवरी 2025 /नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर जी. एल. यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इसमें सूचना प्रकाशन, नामांकन प्रक्रिया, स्क्रूटनी, नाम वापसी, मतदान और मतगणना की तिथियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जिले के नगरीय निकायों एवं पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या, आरक्षण व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशा-निर्देशों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग संबंधी जानकारी भी दी गई।

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने सुझाव एवं प्रश्न रखे। अधिकारियों ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

Share this Article