चरित्र शंका की बात को लेकर पत्नी की हत्या करने वाले फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने मझगांव जंगल से किया गिरफ्तार

Rajjab Khan
2 Min Read

पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला फरार आरोपी पति गिरफ्तार
चरित्र शंका पर लाठी से पत्नी पर हमला कर हत्या करने के पश्चात 10 माह की बच्ची को लेकर था फ़रार

बिलासपुर कोटा दिनांक 15.01.2025 को प्रार्थी फागुन सिंह धनुवार पिता स्व. समेलाल धनुवार उम्र 45 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा मैकू धनुवार दिनांक 13.01.2025 एवं 14.01.2025 के मध्य दरमियानी रात्रि छेर छेरा त्यौहार के दिन अपनी पत्नी समुद्री बाई को चरित्र शंका की बात को लेकर डंडा से मारपीट कर हत्या कर अपनी 10 माह की पुत्री कु. सुमित्रा धनुवार को लेकर जंगल की ओर फरार हो गया है,रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया और फरार आरोपी मैकू धनुवार का पता तलाश के दौरान आज दिनांक 21.012025 को पता चला कि फरार आरोपी मैकू राम धनुवार अपनी पुत्री से साथ मझगांव के जंगल में छुपा हुआ है तब थाना प्रभारी द्वारा अपने कोटा पुलिस टीम एवं ग्रामीणों के साथ मझगांव के जंगल में रेड कार्यवाही किया गया व फरार आरोपी मैकू राम धनुवार अपनी एक छोटी सी बच्ची के साथ पकड़ा गया जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की दिनांक 13.012025 एवं दिनांक 14.01.2025 के मध्य रात्रि अपनी पत्नी समुद्री बाई की चरित्र शंका की बात को लेकर गुस्से में आकर अपने घर में रखे तेंदू के डंडा से अपनी पत्नी समुद्री बाई के सिर,पीट माड़ी को मारपीट हत्या कर छोटी बच्ची को लेकर फरार हो जाना बताएं एवं आरोपी मैकू राम धनुवार के द्वारा घटना में प्रयुक्त एक तेंदू का डंडा को गवाहों के समक्ष पेश करने पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 21.012025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राज सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, हेमंत पाटले, आर भोप सिंह साहू, महिला आर. दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

Share this Article