लापता बुजुर्ग के रहस्य का हुआ भयानक खुलासा
7 महीनो से बाड़ी में दफन थी लापता वृद्ध की लाश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

09-अक्टूबर,2020


बिलासपुर-

{सवितर्क न्यूज़} पुलिस ने एक अनसुलझे मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें एक थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के लापता होने ही रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी तो वही दूसरे थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर शव को बाड़ी में दफन कर दिया गया था, इस सनसनीखेज़ वारदात का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है।
फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम टेकर से क्षतु वर्मा 7 माह पहले लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुत्र लालू वर्मा ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी वही परिजन भी उनकी तलाश में थी, जिन्हें पता चला कि क्षतु वर्मा जिस दिन लापता हुआ था, उस दिन उसका विवाद रतनपुर थाना क्षेत्र के धौरामुड़ा निवासी अईतराम गोंड़ से हुआ था, जिसके बाद से क्षतु वर्मा गायब है।

अपने पिता की तलाश में जुटे पुत्र को पिता की सायकल एक ग्रामीण के पास मिली जिससे पूछताछ करने पर उसने नाले के पास सायकल मिलने की बात बताई जहाँ जाकर देखने पर एक बोरा और लाठी मिली जिसमे खून लगा था, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वही इस मामले में और भी साक्ष्य अईतराम गोंड़ के खिलाफ सामने आए जिसके बाद रतनपुर और सीपत पुलिस ने मिलकर संदेही को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि क्षतु वर्मा के पास उसका घर गिरवी रखा था, जिसके पैसे वह मांग रहा था, जिस बात पर ही विवाद हुआ और उसकी हत्या कर शव को जला कर बाड़ी में दफन कर दिया है। पुलिस ने मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना देकर अब विधिवत शव को कब्र से निकालने की तैयारी में है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article