कोरोना काल मे मदद के लिए आगे आई नगर की सामाजिक एवँ व्यवसायिक संस्थाए!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

6 मरच्यूरी फ्रीजर का दिया सहयोग!

08-अक्टूबर ,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
कोरोना महामारी से चल रही जंग में जिला प्रशासन के आह्वान पर शहर की सामाजिक एवँ व्यवसायिक संस्थाओ द्वारा सामने आकर सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। इसीक्रम में गुरुवार को शहर के
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर,
बिलासपुर सराफा एसोसिएशन,
बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,
क्रेडाई बिलासपुर,
बिलासपुर पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन,
हरिप्रितम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड
द्वारा 6 मरच्यूरी फ्रीजर डोनेट किया गया, ताकि इस महामारी की चपेट में आकर होने वाली मौत के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार तक थोड़ी राहत मिल सके, जिसके अभाव में उन्हें भटकना पड़ता है। गुरुवार को सभी संस्थाओं के प्रमुखों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर को मरच्यूरी फ्रीजर हैंडओवर किये, और आगे भी लगातार सहयोग प्रदान करने मंशा व्यक्त की गई। इस दौरान शहर विधायक शैलेश पांडेय एवं नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय उपस्थित थे। जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए, सभी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा प्रकट की। वही सभी संस्थाओं ने भी हर परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करने आश्वासन दिया।

Share this Article