09-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} रेलवे क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार में कभी आग लग जाती है तो कभी चोरी हो जाती है। यानी यहां वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। इस बार चोरों ने बुधवारी बाजार में मौजूद बालाजी स्टूडियो को अपना निशाना बनाया है। रात होते ही यहां अंधेरा छा जाता है और सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पास ही में तोरवा थाना होने के बाद भी पुलिस भटकने तक नहीं आती।आसपास में अवैध बस्ती होने से भी यहां इस तरह की घटनाएं नहीं थम रही।
इस बार गुरुवार की रात छत में मौजूद टिन को काटकर अंदर घुसे चोरों ने 2 डिजिटल कैमरे चुरा लिए। चोरों ने पूरे स्टूडियो की तलाशी ली लेकिन उन्हें और कोई चीज नहीं मिली। गुस्से में चोरों ने कंप्यूटर का मॉनिटर भी तोड़ दिया । वही गल्ले में रखे करीब ढाई सौ रुपये भी चोर अपने साथ ले गए। आमतौर पर स्टूडियो में कैमरों के अलावा अन्य महंगे सामान नहीं होते इसलिए चोर और कुछ नहीं ले जा सके। चोर अपने साथ डीएसएलआर 750 और 700d ले गए। दुकान संचालक अब्दुल नासिर ने चोरी की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उनके दुकान में करीब 2 लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना के बाद चोरों की तलाश कर रही है।