CG Crime जिससे नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कोशिशों को कानूनी मंजूरी मिली है।
CG Crime : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने वित्तीय प्रहार अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बिलासपुर की कुख्यात महिला ड्रग तस्कर गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। यह कार्रवाई सफेमा कोर्ट के आदेश पर की गई है, जिससे नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कोशिशों को कानूनी मंजूरी मिली है।
CG Crime : आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मिनीमाता जरहाभाठा क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से गिन्नी जांगड़े को नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया। जांच में यह सामने आया कि गिन्नी जांगड़े ने अपने अवैध नशे के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाए हैं और विभिन्न स्थानों पर संपत्तियां खरीदी हैं।
CG Crime : पुलिस ने गिन्नी की संपत्तियों का पता लगाने के बाद 15 दिसंबर 2024 को उन्हें जब्त किया था। इसके बाद, सफेमा कोर्ट मुम्बई को इस मामले में रिपोर्ट भेजी गई, और 2 जनवरी 2025 को कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F(2) के तहत इन संपत्तियों को फ्रीज करने के आदेश पर मुहर लगाई।
CG Crime : पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने इस सफलता के लिए अपनी टीम को बधाई दी और कहा कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता और सख्त कार्रवाई साफ तौर पर दिखाई देती है। पुलिस अब गिन्नी जांगड़े के खिलाफ और भी ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786