चेन स्नेचिंग का खुलासा: दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, 2.80 लाख के जेवरात जब्त, एक आरोपी फरार
दुर्ग पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 2.80 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और एक बाइक जब्त की है। मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
चेन स्नेचिंग का सिलसिला और पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि खुर्सीपार, वैशाली नगर और सुपेला क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम, सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, खुर्सीपार थाना प्रभारी अबर सिंह, और वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अडानी ने किया।
टीम ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डिंपल नाम की एक महिला चोरी की सोने की चेन बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रही है।
मुख्य आरोपी का खुलासा
डिंपल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह चेन उसे निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी ने दी थी। पुलिस ने पता लगाया कि निर्मल सिंह जबलपुर, मध्य प्रदेश में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार किया और दुर्ग लेकर आई।
जुर्म कबूला
कड़ी पूछताछ में निर्मल ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ मिलकर तीन घटनाओं को अंजाम दिया:
1. 19 नवंबर: खुर्सीपार में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया।
2. 8 दिसंबर: वैशाली नगर के दीगंबर जैन मंदिर के पास एक पैदल चलती महिला का मंगलसूत्र छीना।
3. 8 दिसंबर: कोहका में फूल तोड़ रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया।
निर्मल ने यह भी बताया कि चोरी किए गए सभी जेवरात डिंपल के पास और बाइक मनीषा के घर में रखी गई थी।
जब्त सामान और फरार आरोपी
निर्मल की निशानदेही पर पुलिस ने डिंपल और मनीषा के पास से बाइक और चोरी के जेवरात बरामद किए। जब्त जेवरात की कीमत लगभग 2.80 लाख रुपये आंकी गई है। मामले का दूसरा आरोपी दीप सिंह अब भी फरार है और पुलिस को सूचना मिली है कि वह पंजाब में छिपा हुआ है।
एसपी का बयान
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि फरार आरोपी दीप सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य गतिविधियों की जांच भी कर रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में देने की अपील की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।