पवई वाटरफॉल में हादसा: पिकनिक मनाने गए छात्र की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में नए साल के पहले दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा नाबालिग गहरे पानी में डूब गया था।

24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग छात्र के शव पानी के बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान दिलीप यादव (16 साल) के रूप में हुई।.दिलीप चंपापुर का रहने वाले था।

अपने साथियों के साथ बुधवार को सबुह दस बजे के करीब पिकनिक मनाने पवई वाटरफॉल आया था। वो और उसकी बाकी साथी दोपहर में नहाने के लिए झरने नीचे बने कुंड में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान दिलीप गहराई में चला गया और डूब गया था।

रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे तक चलाया ऑपेरशन।दोस्तों ने तत्काल आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को सूचना दी। जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई।

24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गुरुवार सुबह SDRF नगर सेना के गोताखोर और पुलिस की टीम दिलीप का शव मिला।

Share this Article