बिलासपुर। आज सुबह फिर एक बार बिलासपुर को लाल करने की नाकाम कोशिश हुई इसमें करबला निवासी रमन खटीक पर तड़के कुछ युवको ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । संभावना जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया होगा फिलहाल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है,इधर घायल युवक के परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले सूरज एवं शुभम नामक युवकों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है । इधर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पहले बातचीत फिर खूनी संघर्ष में बदला मामला
बताया जाता है कि पहले हक रमन खटीक से बात कर रहे थे जिसके बाद अचानक दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी और देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया जैसे ही चाकूबाजी की घटना के बारे में मोहल्ले वालों को पता चला तब तक युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे