धान पंजीयन के नाम पर खुलेआम पैसे मांगने वाले पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, देखें कैसे कर रहा है पैसे की मांग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कवर्धा– पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चतरी का पटवारी राजू मरावी धान पंजीयन के नाम पर भरे चौराहे में खुलेआम पैसे की मांग करने के साथ ही पैसा लिए जाने का विडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया SDM को निर्देश कर कहा तत्काल चतरी हल्का के पटवारी राजू मरावी को निलंबित करने कहा है

मामले में वीडियो बनाने वाले किसान ने बताया कि

धान पंजीयन के एवज में बार-बार रुपए की मांग पटवारी द्वारा की जा रही थी। पटवारी की शिकायत आज कवर्धा कलेक्टर से किया गया।

Share this Article