कवर्धा– पंडरिया ब्लॉक के ग्राम चतरी का पटवारी राजू मरावी धान पंजीयन के नाम पर भरे चौराहे में खुलेआम पैसे की मांग करने के साथ ही पैसा लिए जाने का विडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया SDM को निर्देश कर कहा तत्काल चतरी हल्का के पटवारी राजू मरावी को निलंबित करने कहा है
मामले में वीडियो बनाने वाले किसान ने बताया कि
धान पंजीयन के एवज में बार-बार रुपए की मांग पटवारी द्वारा की जा रही थी। पटवारी की शिकायत आज कवर्धा कलेक्टर से किया गया।
Editor In Chief