ब्लॉक अध्यक्षों की शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है कांग्रेसियों के बीच ना कोरोना का डर है नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्ता पाने के बाद कांग्रेसियों में जोशो खरोश देखते ही बन रहा है.. प्रदेश की सत्ता से लेकर नगर निगम तक छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस पूर्ण बहुमत पर खड़ी है

.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी कांग्रेस नगर पंचायत से लेकर नगर निगम तक अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही है.. लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के बाद कांग्रेसियों में उत्साह अलग ही लेवल पर नजर आ रहा है.

. शायद इसी कारण आज ब्लॉक अध्यक्षों की शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ संभालना मुश्किल हो रहा है.. बिलासपुर जिले के ब्लॉक अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह बिलासपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया है.. जहां जिले से अलग-अलग ब्लॉक के अध्यक्ष समेत उनके बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हुए हैं।

इस दौरान कांग्रेसियों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो पा रहा है बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों के बीच ना कोरोना का डर है.. और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.. पिछले कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में देखा गया है कि.. महामारी के दौरान भी नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम कराए जाते हैं ऐसा ही नजारा फिर एक बार कांग्रेस भवन के सामने देखने को मिल रहा है जहां जान को जोख

Share This Article