पेंड्रा। कान्हा नेशनल पार्क से निकली बाघिन ने रविवार को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा खोडरी रेंज के उमरखोई (कारीआम) के जंगलों में दस्तक दी। वन विभाग, वाइल्ड लाइफ टीम और अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) की टीम बाघिन की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
शिकार की आशंका से फैली हलचल
ग्रामीणों के अनुसार, बाघिन ने जंगल में मवेशियों का शिकार किया है, लेकिन रात होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इससे पहले बाघिन ने अमरकंटक रेंज के जंगलों में भैंस का शिकार किया था।
बाघिन की कॉलर आईडी से ट्रैकिंग
बाघिन के गले में लगी कॉलर आईडी की मदद से उसकी पल-पल की गतिविधियां ट्रैक की जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बाघिन अचानकमार टाइगर रिजर्व की ओर वापस लौट सकती है, क्योंकि उसका मूवमेंट लगभग उसी दिशा में है।
ग्रामीणों से अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगलों में अकेले न जाने की अपील की है। विभाग ने बाघिन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मानव-पशु संघर्ष से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
वन विभाग का यह कदम न केवल बाघिन के संरक्षण को लेकर गंभीरता दिखाता है, बल्कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी प्रयास है।
Editor In Chief