खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक खेत से अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

गांव के खेत में मिला शव

घटना पुसौर थाना क्षेत्र के लोहरसिंह गांव की है, जहां खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित बंजारे और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका की उम्र लगभग 35-40 वर्ष के बीच आंकी गई है।

पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हत्या की आशंका, हर पहलू की जांच जारी

पुसौर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावित कोणों से मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस मृतका की पहचान के लिए प्रयासरत है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।

यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी हो, तो तुरंत साझा करें।

Share This Article